चुम्बक धातु को खींचती है। चुम्बक और धातु के बिच में एक अद्रिश्ये
शक्ति कार्य करती है जोकि धातु को दूर से ही खिंच लेती है। परन्तु हम उस शक्ति की परमेश्वर
कर के आराधना नहीं कर सकते। क्यूंकि परमेश्वर शक्ति नहीं सर्व्शातिमान है, वह सर्वशक्तिमान
परमेश्वर है।
यदि आपने सूर्ये नहीं देखा तो दिए
की रौशनी की तुलना सूर्ये से नहीं की जा सकती। सूर्ये सूर्ये ही रहेगा और दीपक दीपक
ही रहेगा।
दीपक से जगत को प्रकाशमान नहीं किया
जा सकता परन्तु सूर्ये से ही किया जा सकता है। क्यूंकि सूर्ये का प्रकाश और है, चन्द्र
का प्रकाश और है और दीपक का प्रकाश और है।
इस ही प्रकार इस संसार में ऐसे बहुत
से स्थान हैं शक्तियां हैं। परन्तु सर्वशक्तिमान परमेश्वर एक ही है। वह अपनी महिमा
और संज्ञा किसी और को नहीं देता।
यदि हमारे पिता इस संसार में जीवित
हैं और यदि हमारे पिता की कोई तस्वीर घर की किसी दीवार पर लगी हो और हम उस तस्वीर के
सामने जा कर अपने पिता की तस्वीर से कहें की हे पिता मुझे कुछ पैसों की ज़रुरत है मदद
कर और हमारे पिता घर में बैठे हमे ये सब करते देख रहे हो तो हमारे पिता की क्या प्रतिक्रिया
होगी ज़रा सोचिये? हमारे पिता जो आज इस संसार में जीवित हैं हमें कहेंगे "अरे मुर्ख
मैं यहाँ अभी जीवित हूँ, तू मेरी तस्वीर से क्यों बात कर रहा है? यहाँ मेरे पास आने
में तुझे क्या आपत्ति या शर्म है?"
ठीक इस ही प्रकार सर्वशक्तिमान परमेश्वर
जो था जो है और जो आने वाला है जो अजर है अमर है जो मर नहीं सकता वह भी यही कह रहा
है की मैं जीवित परमेश्वर तेरा पिता हूँ तू मेरी कोई मुरत या तस्वीर ना बनाना और ना
उसको दंडवत करना ना उसकी आराधना करना। क्यूंकि यदि हम ऐसा करते हैं तो हम उसकी नज़र
में महा पाप करते हैं।
तू मुझे छोड़ दूसरों को ईश्वर करके
न मानना॥ तू अपने लिये कोई मूर्ति खोदकर न बनाना, न किसी कि प्रतिमा बनाना, जो आकाश
में, वा पृथ्वी पर, वा पृथ्वी के जल में है। तू उन को दण्डवत न करना, और न उनकी उपासना
करना; क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर यहोवा जलन रखने वाला ईश्वर हूं, और जो मुझ से बैर
रखते है, उनके बेटों, पोतों, और परपोतों को भी पितरों का दण्ड दिया करता हूं, और जो
मुझ से प्रेम रखते और मेरी आज्ञाओं को मानते हैं, उन हजारों पर करूणा किया करता हूं॥
- निर्गमन २०:३-६, पवित्र बाईबल।
देख, मैं शीघ्र आने वाला हूं; और हर
एक के काम के अनुसार बदला देने के लिये प्रतिफल मेरे पास है। मैं अलफा और ओमिगा, पहिला
और पिछला, आदि और अन्त हूं। धन्य वे हैं, जो अपने वस्त्र धो लेते हैं, क्योंकि उन्हें
जीवन के पेड़ के पास आने का अधिकार मिलेगा, और वे फाटकों से हो कर नगर में प्रवेश करेंगे।
पर कुत्ते, और टोन्हें, और व्यभिचारी, और हत्यारे और मूर्तिपूजक, और हर एक झूठ का चाहने
वाला, और गढ़ने वाला बाहर रहेगा॥ - प्रकाशित
वाक्य २२:१२-१५, पवित्र बाईबल।
परमेश्वर आप सबको आशीष दे।
आमीन।
जेम्स रॉक