क्या आप चाहते हैं कि परमेश्वर आपको आशीष दे?








दोस्तों क्या आप चाहते हैं की परमेश्वर आपको आशीषित करे?
क्या आप चाहते हैं की आपकी ज़िन्दगी के रुके हुए काम आज परमेश्वर करे?

क्या आप चाहते हैं की आज परमेश्वर आपकी ज़िन्दगी में कुछ करे...? या आपकी ज़िन्दगी में आश्चर्य कर्म करे?

दोस्तों क्या कुछ ऐसा है की आप हर रोज़ प्रार्थना तो बहुत करते हैं और हर रोज़ आप मंदिर मस्जिद गुरद्वारे या सन्डे चर्च तो जाते हैं लेकिन अभी तक परमेश्वर ने आपकी प्रार्थना नहीं सुनी।

तो मेरे प्रिये दोस्तों और मेरे भाइयो, बहनों आज का ये सन्देश आपके ही लिए है।

आये देखें परमेश्वर का वचन आज आपसे इस बारे में क्या कह रहा है।

लुका :-१०, पवित्र बाईबल 
जब भीड़ उस पर गिरी पड़ती थी, और परमेश्वर का वचन सुनती थी, और वह गन्नेसरत की झील के किनारे पर खड़ा था, तो ऐसा हुआ। कि उस ने झील के किनारे दो नावें लगी हुई देखीं, और मछुवे उन पर से उतरकर जाल धो रहे थे। उन नावों में से एक पर जो शमौन की थी, चढ़कर, उस ने उस से बिनती की, कि किनारे से थोड़ा हटा ले चले, तब वह बैठकर लोगों को नाव पर से उपदेश देने लगा। जब वे बातें कर चुका, तो शमौन से कहा, गहिरे में ले चल, और मछिलयां पकड़ने के लिये अपने जाल डालो। शमौन ने उसको उत्तर दिया, कि हे स्वामी, हम ने सारी रात मिहनत की और कुछ पकड़ा; तौभी तेरे कहने से जाल डालूंगा। जब उन्होंने ऐसा किया, तो बहुत मछिलयां घेर लाए, और उन के जाल फटने लगे। इस पर उन्होंने अपने साथियों को जो दूसरी नाव पर थे, संकेत किया, कि आकर हमारी सहायता करो: और उन्होंने आकर, दोनो नाव यहां तक भर लीं कि वे डूबने लगीं। यह देखकर शमौन पतरस यीशु के पांवों पर गिरा, और कहा; हे प्रभु, मेरे पास से जा, क्योंकि मैं पापी मनुष्य हूं। क्योंकि इतनी मछिलयों के पकड़े जाने से उसे और उसके साथियों को बहुत अचम्भा हुआ। १० और वैसे ही जब्दी के पुत्र याकूब और यूहन्ना को भी, जो शमौन के सहभागी थे, अचम्भा हुआ: तब यीशु ने शमौन से कहा, मत डर: अब से तू मनुष्यों को जीवता पकड़ा करेगा। 

दोस्तों यहाँ लुक :- परमेश्वर का वचन में हम पड़ते हैं की येशु झील के किनारे भीड़ को वचन सुना रहा था और भीड़ उस पर गिरी पड़ती थी। दोस्तों आज भी परमेश्वर आपको अपने वचन से कुछ बताना चाहता है वो आज भी इस वचन के ज़रिये आपसे बातचीत कर रहा है अपना ध्यान परमेश्वर की ओर लगाईये।

यहाँ शिमोन और उसके कुछ साथी यहुन्ना और याकूब और शायद और भी कुछ साथी जो की मछ्वे हैं यानि मछलिय पकड़ते हैं अभी अभी अपने काम से लौटे हैं और अपने अपने जाल धो रहे हैं। दोस्तों आज हमने भी अपनी ज़िन्दगी में बहुत मेहनत की लेकिन कुछ हाथ ना लगा, कोशिश तो बहुत की लेकिन कुछ ना बन पड़ा और जब हम हर कोशिश कर चुके और थक हार कर बैठ हैं और शिमोन की तरह अपने अपने जालो को धो रहे हैं तो प्रभु येशु मसीह अपने वचन से बातचीत कर रहा है।

आगे लुका : में हम देखते हैं की येशु मसीह शिमोन की नाव में चढ़ा। आज भी अगर आप चाहते हैं कि प्रभु आपके लिए कुछ करे तो सबसे पहले एक काम कीजियेगा कि येशु को अपने जीवन में जगह दीजिये जिस प्रकार शिमोन ने येशु को अपनी नाव में जगह दी।

और जब येशु मसीह आपके जीवन में जायेगा तो सब कुछ हो जायेगा, आपके सारे रुके काम और आपके सारे बिगड़े काम बन जायेंगे। आपको मात्र एक काम करना है कि प्रभु येशु मसीह को अपने जीवन में स्थान देना है जिस प्रकार शिमोन ने येशु को अपनी नाव में जगह दी।

और फिर प्रभु येशु मसीह ने शिमोन से विनती की, कि नाव को किनारे से थोडा हटा ले चले।

आज जब येशु मसीह आपके जीवन में आता है तो वह चाहता है कि आप अपने जीवन की कश्ती को थोडा किनारे से हटा लें। यानि अपने जीवन में बदलाव लायें। वह चाहता है कि आपकी नाव पहले जिस स्तिथि में थी अब उसमें थोडा परिवर्तन लायें यानि उन बातों से जो आपके जीवन हैं और गलत हैं उनसे खुद को दूर करें। जैसे गाली देना, सिगरेट शराब पिन या ऐसी कोई बात जो कि परमेश्वर कि निगाह में गलत है अब से ना करें उसके मुताबिक जीवन बिताएं। उसकी आज्ञाओं को माने, उसकी आज्ञाओं पर चलें अपने जीवन में बदलाव लायें जैसे शिमोन ने किया।

और फिर प्रभु ने कहा कि गहरे में ले चल (लुका :)
आज भी हमें प्रभु के साथ गहरायी में जाने की ज़रुरत है उसके साथ प्राथना में जाने की ज़रुरत है। उस से प्रार्थना करें। पहले से थोडा और गहरायी में जाएँ। अभी तक आप किनारे पर थे अब आपको उसके साथ गहरायी में जाना है। उसके साथ बातचीत करें अपनी हर बात को उसके साथ प्रार्थना में रखें। उसके साथ गहरायी में जाएँ।

पहला काम आपको करना है कि प्रभु को अपने जीवन में स्थान दें दूसरा अपने जीवन में बदलाव लायें उसकी मुताबिक जीवन बिताएं। तीसरा प्रभु के साथ प्रार्थना में बैठें। गहरायी में जाएँ और ज़्यादा समाये प्रार्थना में बिताएं।

फिर प्रभु ने शिमोन से कहा "जाल डाल" (लुका :
और लुका : में शिमोन ने प्रभु को जवाब दिया " शमौन ने उसको उत्तर दिया, कि हे स्वामी, हम ने सारी रात मिहनत की और कुछ पकड़ा; तौभी तेरे कहने से जाल डालूंगा।"

हालेलुयाह!!

शिमोन ने सारी रात मेहनत तो कि लेकिन कुछ ना पकड़ा... हम भी मेहनत तो करते हैं बहुत कोशिश तो करते हैं एक अच्छी नौकरी के लिए, प्रमोशन के लिए, बिज़नस में तरक्की के लिए, सैलरी बढाने के लिए, अच्छे स्कूल में एडमिशन के लिए या किसी और काम के लिए लेकिन कुछ हाथ नहीं लगता या सफलता तो मिलती है लेकिन मेहनत से बहुत कम।

आपने सारी रात मेहनत तो की लेकिन जब प्रभु आपके जीवन में जायेगा आप उन बातों को छोड़ देंगे जो आपके जीवन में गलत हैं और आप प्रार्थना में समाये बिताएंगे तब प्रभु आपसे कहेगा की अब तू जाल डाल और यहाँ शिमोन ने कहा कि उसने सारी रात मेहनत तो कि लेकिन कुछ हाथ ना लगा लेकिन अब फिर तेरे कहने से जाल डालूँगा।

और जब शिमोन ने प्रभु कि आज्ञा मानी तो लुका हमें बताता है कि "जब उन्होंने ऐसा किया, तो बहुत मछिलयां घेर लाए, और उन के जाल फटने लगे।

शिमोन ने प्रभु कि आज्ञा मानी तो वो इतनी मछिलयां घेर लाए, कि उनके जाल फटने लगे। शिमोन और उसके साथियों को थोडा नहीं, इतना मिला कि उनके जाल फटने लगे। जब आप ऐसा करते हैं तो प्रभु इतनी आशीषो से आपको भर देगा कि आपके संभाले नहीं संभलेगी।

लुका५: में हम देखते हैं कि " इस पर उन्होंने अपने साथियों को जो दूसरी नाव पर थे, संकेत किया, कि आकर हमारी सहायता करो: और उन्होंने आकर, दोनो नाव यहां तक भर लीं कि वे डूबने लगीं।"

वह आपको इतनी आशीष देगा कि आप दुसरो को बुलायेंगे कि आओ और ले जाओ या हमारी सहयेता करो कि ये इतना हो गया है कि अब मुझसे खुदके संभाले नहीं संभालता है। उनको प्रभु ने इतनी मछिलयां दी की दोनो नाव डूबने लगीं।

और आगे वचन बताता है कि " यह देखकर शमौन पतरस यीशु के पांवों पर गिरा, और कहा; हे प्रभु, मेरे पास से जा, क्योंकि मैं पापी मनुष्य हूं। क्योंकि इतनी मछिलयों के पकड़े जाने से उसे और उसके साथियों को बहुत अचम्भा हुआ।"

और लोग आपकी इतनी आशीषो को देख कर अचम्भा करेंगे और शमौन पतरस यीशु के पांवों पर गिरा और खुद को पापी जाना और डर गया और उसके चरणों में गिरा।

और आगे वचन १० में हम देखते हैं कि : "१० और वैसे ही जब्दी के पुत्र याकूब और यूहन्ना को भी, जो शमौन के सहभागी थे, अचम्भा हुआ: तब यीशु ने शमौन से कहा, मत डर: अब से तू मनुष्यों को जीवता पकड़ा करेगा।"

और यहाँ प्रहु आपको एक चाहते हैं कि जो काम प्रभु ने आपके लिए आपके जीवन में किये हैं वो सब आप दुसरो को बताएं और जो अंधकार में चल रहे हैं उनको आप एकमात्र जीवित परमेश्वर के पास लायें ताकि वो भी उद्धार को प्राप्त करें।

परमेश्वर आप सबको आशीष दे।

आमीन।

जेम्स रॉक

My Pages: www.facebook.com/JamesRockSB79
www.facebook.com/HeIsTheSacrifiseForAllMySins
www.facebook.com/JesusIsComingAgain
www.JamesRock01.blogspot.com