HE WAS INNOCENT. . . वो निर्दोष था. . . .


HE WAS INNOCENT. . .

WHO COMMITTED NO SIN, NOR WAS ANY DECEIT FOUND IN HIS MOUTH; and while being reviled, He did not revile in return; while suffering, He uttered no threats, but kept entrusting Himself to Him who judges righteously; and He Himself bore our sins in His body on the cross, so that we might die to sin and live to righteousness; for by His wounds you were healed.
- 1 Peter 2:22-24, Holy Bible

(Even then they took Him as a criminal, robber, thief or a killer.)

While He was still speaking, behold, Judas, one of the twelve, came up accompanied by a large crowd with swords and clubs, who came from the chief priests and elders of the people. Now he who was betraying Him gave them a sign, saying, “Whomever I kiss, He is the one; seize Him.”Immediately Judas went to Jesus and said, “Hail, Rabbi!” and kissed Him.And Jesus said to him, “Friend, do what you have come for.” Then they came and laid hands on Jesus and seized Him.
And behold, one of those who were with Jesus reached and drew out his sword, and struck the slave of the high priest and cut off his ear.
-Matthew 26:47-51, Holy Bible.

And one of them struck the servant of the high priest, cutting off his right ear. But Jesus answered, “No more of this!” And he touched the man’s ear and healed him.
- Luke 22:50-51, Holy Bible.

Then Jesus said to him, “Put your sword back into its place; for all those who take up the sword shall perish by the sword. “Or do you think that I cannot appeal to My Father, and He will at once put at My disposal more than twelve legions of angels? “How then will the Scriptures be fulfilled, which say that it must happen this way?” At that time Jesus said to the crowds, “Have you come out with swords and clubs to arrest Me as you would against a robber? Every day I used to sit in the temple teaching and you did not seize Me. “But all this has taken place to fulfill the Scriptures of the prophets.” Then all the disciples left Him and fled.
-Matthew 22:52-56, Holy Bible.

He was oppressed and afflicted, yet he did not open his mouth; he was led like a lamb to the slaughter, and as a sheep before its shearers is silent, so he did not open his mouth.
- Isaiah 53:7, Holy Bible.

God Bless His Living Word and God Bless You All. Amen!

My Page:www.Facebook.com/HeIsTheSacrificeForAllMySins



Hindi Translation

वो निर्दोष था

न तो उस ने पाप किया, और न उसके मुंह से छल की कोई बात निकली। वह गाली सुनकर गाली नहीं देता था, और दुख उठाकर किसी को भी धमकी नहीं देता था, पर अपने आप को सच्चे न्यायी के हाथ में सौपता था। वह आप ही हमारे पापों को अपनी देह पर लिए हुए क्रूस पर चढ़ गया जिस से हम पापों के लिये मर करके धार्मिकता के लिये जीवन बिताएं: उसी के मार खाने से तुम चंगे हुए।
- 1 पतरस 2:22-24, पवित्र बाईबल.

(फिर भी वो उसे ऐसे ले गए जैसे वो कोई मुजरिम, डाकू, चोर या कोई हत्यारा हो.)

वह यह कह ही रहा था, कि देखो यहूदा जो बारहों में से एक था, आया, और उसके साथ महायाजकों और लोगों के पुरनियों की ओर से बड़ी भीड़, तलवारें और लाठियां लिए हुए आई। उसके पकड़वानेवाले ने उन्हें यह पता दिया था कि जिस को मैं चूम लूं वही है; उसे पकड़ लेना। और तुरन्त यीशु के पास आकर कहा; हे रब्बी नमस्कार; और उस को बहुत चूमा। यीशु ने उस से कहा; हे मित्रा, जिस काम के लिये तू आया है, उसे कर ले। तब उन्हों ने पास आकर यीशु पर हाथ डाले, और उसे पकड़ लिया। और देखो, यीशु के साथियों में से एक ने हाथ बढ़ाकर अपनी तलवार खींच ली और महायाजक के दास पर चलाकर उस का कान उड़ा दिया।
- मत्ती 26:47-51, पवित्र बाईबल.

और उन में से एक ने महायाजक के दास पर चलाकर उसका दहिना कान उड़ा दिया। इस पर यीशु ने कहा; अब बस करो : और उसका कान छूकर उसे अच्छा किया।
- लूका 22:50-51, पवित्र बाईबल.

तब यीशु ने उस से कहा; अपनी तलवार काठी में रख ले क्योंकि जो तलवार चलाते हैं, वे सब तलवार से नाश किए जाएंगे। क्या तू नहीं समझता, कि मैं अपने पिता से बिनती कर सकता हूं, और वह स्वर्गदूतों की बारह पलटन से अधिक मेरे पास अभी उपस्थित कर देगा? परन्तु पवित्रा शास्त्रा की बातें कि ऐसा ही होना अवश्य है, क्योंकर पूरी होंगी? उसी घड़ी यीशु ने भीड़ से कहा; क्या तुम तलवारें और लाठियां लेकर मुझे डाकू के समान पकड़ने के लिये निकले हो? मैं हर दिन मन्दिर में बैठकर उपदेश दिया करता था, और तुम ने मुझे नहीं पकड़ा। परन्तु यह सब इसलिये हुआ है, कि भविष्यद्वक्ताओं के वचन के पूरे हों: तब सब चेलें उसे छोड़कर भाग गए।
- मत्ती 26:52-56, पवित्र बाईबल.

वह सताया गया, तौभी वह सहता रहा और अपना मुंह न खोला; जिस प्रकार भेड़ वध होने के समय वा भेड़ी ऊन कतरने के समय चुपचाप शान्त रहती है, वैसे ही उस ने भी अपना मुंह न खोला।
- यशायाह 53:7, पवित्र बाईबल

परमेश्वर अपने जीवित वचन पर और आपको आशीष दें । आमीन |

My Page:www.Facebook.com/HeIsTheSacrificeForAllMySins